-
Advertisement
ऊना: पीड़ित महिला को थाने में पीटा, फिर उसी पर कर दी FIR
ऊना। यहां की एक प्रवासी महिला ने महिला थाना (Mahila Thana) में तैनात कर्मियों पर मारपीट करने और फिर उसी के खिलाफ FIR दर्ज करने के संगीन आरोप पुलिस पर लगाए हैं। पीड़ित महिला गुरुवार को शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। एएसपी ऊना (ASP Una) से मिलकर महिला ने पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर लगाए। एएसपी ऊना ने महिला की शिकायत को लेकर हर संभव न्याय दिलाने की बात कही है।
एएसपी ऊना को दिए शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अप्पर कोटला कलां निवासी मुनीष के मकान के किराए से रहती हैं। मुनीष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसकी शिकायत करने वह 9 अगस्त को महिला थाने पहुंची थी। वहां पर महिला के साथ थाना इंचार्ज और 3 महिला पुलिस कर्मी सहित कुल 7 पुलिस जवानों ने मारपीट (Beat) की। महिला का आरोप है कि साथ में थाने गए उसके पति के साथ भी मारपीट की गई।
यह भी पढ़े:प्रिंसिपल, शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले छात्र और उसके पिता के खिलाफ FIR
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर FIR: एएसपी
शिकायत पर पुलिस ने कोई FIR नहीं की, उल्टे मेरे ऊपर ही FIR दर्ज कर दी। महिला का कहना है कि मकान मालिक मेरे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे मुझे जान का खतरा है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि इससे पहले भी महिला ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एएसपी ऊना ने कहा कि महिला थाना में महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।