-
Advertisement
नवजात के इलाज में लापरवाही की शिकायत CM Office भेजी, जांच के बाद अस्पताल-डॉक्टरों पर FIR
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर-घुमारवीं (Bilaspur-Ghumarwin) नेशनल हाईवे पर कोठी नामक स्थान पर संचालित एक निजी अस्पताल के मालिक समेत तीन डॉक्टरों पर एक नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही (Negligence in treatment) बरतने के आरोपों में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। घुमारवीं उपमंडल के तहत कोट निवासी मुनेश राज शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को इस संबंध में शिकायत भेजकर कहा था कि पिछले वर्ष दिसंबर में उनकी पत्नी का कोठी स्थित निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था जिससे उन्हें बेटा पैदा हुआ था। बेटे के पैदा होने के बाद उसके बीमार होने पर कुछ समय के लिए इसी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और बाद में छुट्टी दे दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
कुछ दिन बाद दोबारा से बच्चे की तबीयत खराब हो गई तो उसे जिला हमीरपुर के भोटा स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का ऑपरेशन होना है। लेकिन परिजनों ने बच्चे को पीर्जीआई रेफर करवा लिया। पीजीआई में जनवरी माह में बच्चे की मौत हो गई। शिकायत में कहा गया है कि पीजीआई (PGI) में बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि कोठी स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती थी, उसी से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर को भेजी शिकायत में उन्होंने पुलिस जांच के बाद एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया था। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस (CM office) से मिली शिकायत की प्रति के आधार पर ही एसपी बिलासपुर ने डीएसपी अजय ठाकुर से मामले की प्रारंभिक जांच करवाई। उसके बाद ही ये एफआईआर दर्ज हुई है।