-
Advertisement
HRTC Breaking:लगेज पॉलिसी में रियायत, दूध-सब्जियों का किराया माफ, JOA-IT- कंप्यूटर ऑपरेटर के पद भरे जाएंगे
HRTC Board of Directors Meeting : शिमला। एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक (HRTC Board of Director Meeting) में 100 मिनी बसों (Mini Buses) की खरीद को मंजूरी देने के साथ ही लगेज पॉलिसी में रियायत देते हुए दूध और सब्जियों (Milk and Vegetables) का किराया (Fare) माफ कर दिया गया है।डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में ये सभी निर्णय लिए गए हैं। बैठक में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC) में पेपर लीक के कारण स्थगित हुए JOA-IT के 177 और कंप्यूटर ऑपरेटर(Computer Operator) के 12 पदों को दोबारा से भरने का फैसला लिया गया। इसके अलावा HRTC के बेड़े में शामिल होने वाली 327 नई बसों की ख़रीद अपने अंतिम चरण में है।
आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 158 वीं बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में चयन आयोग के पेपर लीक के कारण स्थगित हुई #JOA-IT की 177 और कंप्यूटर ऑपरेटर की 12 पोस्टों को पुनः भरने का फैसला लिया।
100 मिनि बसों की ख़रीद को मंज़ूरी दी गई और लगेज पॉलिसी में रियात… pic.twitter.com/dUjW3I9VFz
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) November 26, 2024
एक हजार नई बसें शामिल होंगी
मुकेश ने कहा कि एचआरटीसी(HRTC) के बेड़े में इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले एक हजार नई बसें शामिल होंगी। इसमें इलेक्ट्रिक व डीजल बसों सहित ट्रैवलर भी शामिल हैं। एचआरटीसी के 148 बस रूट निजी क्षेत्र को चले गए हैं। ऊना व हमीरपुर में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सेंटर बनाए जाएंगे। बद्दी, भोटा, सुजानपुर, फतेहपुर व नौहराधार में नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। मुकेश ने कहा कि 96 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 110 करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं। नई बीएस-6 वोल्वो का टेंडर रद्द हो गया। क्योंकि इसके लिए सिंगल टेंडर ही मिला था। लोगों को एचआरटीसी बस की बुकिंग पर 50 फीसदी भुगतान पहले करना होगा।
एनसीएमसी कार्ड लागू करने वाला हिमाचल पहला राज्य
अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम सात माह के भीतर यूपीआई क्रेडिट डेबिट एनसीएमसी कार्ड लागू करने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के राजघाट के समीप एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों के लिए 120 बिस्तर क्षमता के ठहराव स्थल की बेहतर व्यवस्था की गई है। बैठक मंे लगेज पॉलिसी में रियायत देते हुए एचआरटीसी की बसों में दूध और सब्जियों के किराये को माफ करने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में अवगत करवाया कि एचआरटीसी ने अब तक 66 करोड़ की आय अर्जित की है और आय में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैठक में बैजनाथ पुराने बस अड्डे में पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। सरकाघाट पुराने बस अड्डे को बरछवाड़ स्थित नए बस अड्डे में स्थानातंरित करने की भी मंजूरी दी गई। चंबा पुराने बस अड्डे में कार पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
-राहुल कुमार