-
Advertisement
Monsoon Session : विधानसभा में कंगना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश, लगे मुर्दाबाद के नारे, FIR की भी मांग
Vidhansabha Monsoon Session : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Pradesh Assembly) के पहले दिन सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) के बयान से सदन तपा हुआ नजर आया। किसान आंदोलन को दिए गए बयान के चलते विपक्ष ने जहां सदन में कंगना रनौत मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं, उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) की भी मांग की। संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान (Parliamentary Affairs Minister Harshvardhan Chauhan) ने कंगना रनौत के विवादित बयान के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पेश किया।
कंगना ने निर्लज्ज बात कही : नेगी
बता दें, मंगलवार को हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Horticulture Minister Jagat Singh Negi) ने कहा कि किसानों पर दिए गए कंगना रनौत के बयान पर कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और ऐसे में सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है। उन्होंने सीएम से मांग उठाई कि कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज हो। मंत्री ने यहां तक कह दिया कि कंगना ने निर्लज्ज बात कही है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोंक झोंक
बागवानी मंत्री का साथ देते हुए कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर (Congress MLA Kuldeep Rathore) ने कंगना रनौत के बयान को किसान-बागवानों को आहत करने वाला बताया। हालांकि, इसके बाद बीजेपी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोंक झोंक भी देखने को मिली। संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कंगना रनौत के विवादित बयान के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पेश किया, जिस पर विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की। हंगामा रुकने के बाद, स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania) ने घोषणा की कि सदन कंगना रनौत के बयान की निंदा करता है। इस दौरान, सदन में “कंगना रनौत मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।
It’s rare to see BJP slam a sitting MP in a such a clear and unambiguous manner. #KanganaRanaut was just doing her usual gutter talk to get a controversy going before her movie #Emergency hits the theatres in September – (it’s so predictable that it’s boring now…)
However… pic.twitter.com/CkV0b6EyZQ— The DeshBhakt 🇮🇳 (@TheDeshBhakt) August 26, 2024