-
Advertisement
Trump ने मानी हार, Biden की जीत पर सीनेट की मुहर, 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
अमेरिका में आज भारी हंगामे और हिंसा के बाद आखिरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने हार मान ली और सत्ता हस्तांतरण के लिए भी मान गए। ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंप दी जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक जो बाइडन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत को संसद में दोनों सदनों ने आधिकारिक तौर पर मुहर लगा दी है। अब 20 जनवरी को जो बाइडन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की जीत के साथ ही अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स की संख्या बराबर हो गई। सीनेट में 100 सदस्य होते हैं और अब दोनों पार्टी बराबर (50-50) हो चुकी है। इससे पहले अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन का बहुमत था।
Congratulations to @JoeBiden for his certification as the 46th President of the United States. The #OECD looks forward to working with him towards a more inclusive, resilient and sustainable world, through multilateral co-operation and better policies for better lives.
— Angel Gurría (@A_Gurria) January 7, 2021
गौर हो कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव (Election) में हुई अपनी हार को कबूलने के लिए तैयार नहीं हैं और चुनाव में धांधली और हेर-फेर का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आज उनको हार माननी पड़ी। ट्रंप ने कहा, ‘हालांकि मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं, इसके बावजूद 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा।’ संसद में बाइडन (78) और हैरिस (59) की जीत की पुष्टि के बाद ट्रंप ने कहा कि इस निर्णय के साथ राष्ट्रपति के तौर पर शानदार पहले कार्यकाल का अंत हो गया है। चुनाव में धांधली के बारे में अपने दावों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए यह हमारे संघर्ष की शुरुआत है।’
Through war and strife, America has endured much. And we will endure here and prevail now. pic.twitter.com/OvNOV0ogWG
— Joe Biden (@JoeBiden) January 6, 2021
इससे पहले बुधवार को यूएस कैपिटल बिल्डिंग (US Capitol Building) के भीतर ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा और हिंसा की जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अमेरिकी कांग्रेस में जो बाइडन की जीत की पुष्टि की जानी थी। सदस्यों में अभी चर्चा चल रही थी, जब ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज की गिनती रोक देनी पड़ी। हिंसा के कारण सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इस घटना के बाद प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने इस्तीफा भी दिया। फिलहाल हालात कुछ काबू में हैं। अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश औऱ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की।