-
Advertisement
Himachal Congress का 18 को शिमला राजभवन के बाहर प्रदर्शन, BJP धर्मशाला में गरजेगी
Congress Demonstration Outside Raj Bhawan On 18th December: शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों मसलन अडानी पर अमेरिका की कोर्ट में लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,पूंजीपतियों को सरंक्षण देने व मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में 18 दिसम्बर को शिमला स्थित राजभवन (Raj Bhawan At Shimla) के बाहर प्रदर्शन (Congress Demonstration) करेगी। इस प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह करेंगी। इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान व विदित चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
सभी नेताओं को पहुंचने को कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पार्टी के सभी पूर्व पदाधिकारियों,जिला व ब्लॉक के सभी पूर्व पदाधिकारियों ,कांग्रेस शासित नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षदों, अग्रणी संगठनों व विभागों के सभी पदाधिकारियों से 18 दिसंबर सुबह 11 बजे छोटा शिमला स्थित राहत होटल के समीप पहुंचने को कहा है। इसके पश्चात पार्टी के सभी लोग राजभवन के सम्मुख केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। ये सब उस वक्त होगा जब धर्मशाला में 18 दिसंबर को ही (BJP) बीजेपी हिमाचल सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली करने जा रही है।
-संजू चौधरी