-
Advertisement
कांग्रेस के गढ़ में जीत तलाश रही BJP, चुनावी मैदान में उतारा ये बड़ा नेता
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ज्यादातर क्षेत्रों की तरह कसुम्पटी भी कांग्रेस (Congress) का गढ़ रहा है। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पिछले 20 साल से जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, इस बार कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कड़ा है। दरअसल, इस बार शिमला शहरी के स्थान पर बीजेपी ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- यहां कांग्रेस हैट्रिक लगाने को तैयार, बीजेपी के लिए अपने बने सिरदर्द
जबकि, कांग्रेस ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अनिरुद्ध सिंह को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। वहीं, माकपा ने अपने पुराने प्रत्याशी डॉक्टर कुलदीप तंवर को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र (Kasumpti Assembly Seat) में ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र भी हैं। जिसमें शिमला नगर निगम के 14 वार्ड आते हैं, जिनमें स्मार्ट सिटी के तहत भी कार्य किए गए हैं। इसी के चलते बीजेपी इन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है और कांग्रेस परंपरागत ग्रामीण क्षेत्र पर ध्यान दे रही है।
BJP को मिली हार
कुसम्पटी विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) को पुनर्सीमांकन के बाद दो बार हार मिली है। जिसके चलते अब पार्टी ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा है।
इतने हैं मतदाता
कुसम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 67017 मतदाता हैं, जिनमें 34678 पुरुष, 32239 महिलाएं, 179 सर्विस, महिला 14, एनआरआई पुरुष 1, महिला 1 और पोलिंग स्टेशन 108 हैं।