-
Advertisement
डॉ राजेश शर्मा की मौजूदगी में बसौदा में जन आक्रोश रैली, रोड शो भी किया
भोपाल। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसौदा विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) का आयोजन किया गया। जन आक्रोश रैली में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर शपथ ली की बसौदा ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे। रैली में वक्ताओं ने बीजेपी की सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए मामा की सरकार को महिला विरोधी, युवा विरोधी करार दिया। लोकसभा आब्जर्वर डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की मौजूदगी में कांग्रेस ने एक रोड शो (Roadshow) का भी आयोजन किया।
मामा की सरकार नाकाम साबित
कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदेश में दिन प्रतिदिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बेरोजगारी को हटाने के लिए मामा की सरकार नाकाम साबित हो रही है। साथ ही डबल इंजन की सरकार के नाम पर बीजेपी (BJP) की सरकार प्रदेशवासियों के लिए सिरदर्द बन चुकी है।
डॉ राजेश शर्मा को रैली की सफलता का श्रेय
बसौदा के स्थानीय नेतृत्व ने एक महीना पहले से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेतृत्व से मिल रहे व अनुशासन व एकजुटता का महत्व पर जोर देने वाले ऑब्जर्वर डॉ राजेश शर्मा को ही रैली की सफलता का श्रेय दिया है। आज कांग्रेस ने रोड शो का भी आयोजन किया। जन आक्रोश रैली की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) ने की व (Vidisha Lok Sabha Observer) विदिशा लोकसभा आब्जर्वर डॉ राजेश शर्मा ने मुख्य रूप से अपनी भागीदारी दर्ज की।