-
Advertisement
पठानिया ने की स्पेशल टास्क फोर्स की मांग
शाहपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के काम मांगों अभियान के तहत आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय संयोजक केवल सिंह पठानिया व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के शाहपुर ब्लॉक के अध्यक्ष लाल सिंह ने खंड विकास अधिकारी रैत के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को ज्ञापन भेजा है।
पठानिया ने कहा कि कोविड-19 के चलते आज हर पंचायत में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिसमें प्रदेश सरकार ने रोजगार देने के लिए हर पंचायत में मनरेगा के तहत 17 अलग-अलग गतिविधियां चलाई हैं जिसमें लोगों को रोजगार मिल सके। पठानिया ने कहा कि इन गतिविधियों को चलाने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की जाए, जिससे पंचायत प्रधान और बाकी सदस्यों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।