-
Advertisement
ढेरों चुनौतियों के बीच Rahul Gandhi ने जिंदगी का लगाया अर्धशतक, नहीं मनाएंगे जन्मदिन
नई दिल्ली। ढेरों चुनौतियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज जिंदगी का अर्धशतक लगाया है। राहुल का जन्म नई दिल्ली स्थित होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को हुआ था। हालांकि, इस मर्तबा राहुल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, उसका कारण कोरोना महामारी और चीन (China) की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत बताया गया है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित करने का काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी के सामने गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने 50 साल का सफर उस वक्त पूरा किया है जब उनकी पार्टी अब तक के सबसे कमजोर मुकाम पर खड़ी है। पार्टी का जनाधार लगातार सिमटता जा रहा है और संगठन बिखरा सा नजर आ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी के सामने गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को बचाने के साथ-साथ आगे बढ़ाने की चुनौती है। इसके अलावा कांग्रेस (Congress) के खोए हुए जनाधार को वापस लाने और खुद के साबित करने जैसे बड़ी चुनौती भी है। लेकिन बीते दिनों राहुल गांधी ने जिस तरह से जमीन से जुड़े मुद्दों को उठाया हैए इससे देश में ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर भी उन्हें लेकर संजीदगी दिख रही है।