-
Advertisement
रास सदस्य रजनी पाटिल राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की व्हिप बनी
रास सदस्य रजनी पाटिल (Rajni Patil) को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में व्हिप (Whip in Rajya Sabha) बनाया है। रजनी पाटिल वर्तमान में कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मामलों की प्रभारी (In-Charge of Congress’ Jammu-Kashmir and Ladakh Affairs) भी हैं। इससे पहले वह हिमाचल कांग्रेस की भी प्रभारी रह चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें अब एक और जिम्मेदारी के तौर पर (Upper House) उच्च सदन में पार्टी का सचेतक (Whip) नियुक्त किया गया है।
I am grateful to CPP Chairperson Soniya ji & CP Kharge Saheb @kharge ji, for giving me this opportunity . I will strive my best to live up to their expectations . Thankful to @kcvenugopalmp ji, @Jairam_Ramesh ji https://t.co/lLS2MO7CJW
— Rajani Patil (@rajanipatil_in) March 12, 2023
डॉ राजेश शर्मा ने जताया पार्टी का आभार
रजनी पाटिल को नई जिम्मेदारी मिलने पर (Himachal Congress Treasurer) हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं,साथ ही कहा है कि श्रीमती पाटिल ने अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। डॉ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जब रजनी पाटिल को हिमाचल मामलों की प्रभारी (In-Charge of Himachal Affairs) बनाया तो उन्हें भी साथ काम करने का अवसर मिला,जिस दौरान बहुत कुछ सीखा है। डॉ राजेश ने श्रीमती पाटिल को नई जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) का आभार व्यक्त किया है।