-
Advertisement
रामलाल बोले: कर्ज में डूबा हिमाचल और बीजेपी सरकारी खर्चे पर करवा रही रैलियां
बिलासपुर। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर (Ramlal Thakur) ने बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेताओं के हिमाचल में किए जा रहे दौरों को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) सरकारी खर्चों पर केंद्र के नेताओं के दौरे करवा रही है। बीजेपी सरकार जनता के पैसे की जमकर बर्बादी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश जहां पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं के लिए सरकार द्वारा करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पीएम ने आज भी ओपीएस पर साधी चुप्पी, एनपीएस कर्मचारी संघ ने लिया बड़ा फैसला
जोकि सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तो विधानसभा में विधायकों को भी ठगने का काम किया है। सरकार विधायक प्राथमिकता के तहत डाले गए कई कार्यों को भी स्वीकृत नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भेजा गया एक पत्र उन्हें भी कुछ दिन पहले मिला है। जिसमें कहा गया है कि नाबार्ड की समय सीमा 31 मार्च तक समाप्त हो चुकी है। संबधित वर्ष की विधायक प्राथमिकता जिनकी डीपीआर (DPR) तैयार नहीं है, उसे अब समाप्त माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत तीन-तीन कार्य नाबार्ड के तहत डाले जाते हैं। प्लानिंग में इसके लिए बजट बनता है। विधायक की क्या प्राथमिकता है, विधानसभा में पास होता है। चालू वित्त वर्ष में इन कार्यों के लिए बजट मिलता है। लेकिन एक पत्र 23 जुलाई को निकाला गया है, जिसके मुताबिक जो डीपीआर नहीं बनी है, वह कार्य बंद होंगे। वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी नेता नयनादेवी विस क्षेत्र में उद्घाटन कर रहे हैं। पहले पूरे हो चुके कार्यों के लिए भी उदघाटन किए जा रहे हैं। वहीं, पता चला है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नम्होल रेस्ट हाऊस में वीआईपी सैट का उद्घाटन करने वाले हैं। जबकि इस रेस्ट हाऊस में अभी तक अन्य कमरे बने ही नहीं हैं।