-
Advertisement
कभी Himachal BJP के बड़े नेताओं में शुमार रहे Chandel ने जयराम सरकार पर बोला हमला
बिलासपुर। कभी हिमाचल में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे अब कांग्रेसी नेता सुरेश चंदेल (Congress leader Suresh Chandel) ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले में प्रदेश की जयराम सरकार पर बड़े लोगों को बचाने का दोषारोपण किया है। चंदेल ने पत्रकारों से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर पर हमलावर होते हुए कहा कि इसके चलते ही अभी तक प्रदेश सरकार ने पूर्व स्वास्थ्य निदेशक को सेवा विस्तार देने के लिए दिए गए सिफारिशी पत्र देने वाले नेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने किस कारण से ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio recording) करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में बड़े लोगों को बचाने के लिए छोटे स्त्तर के लोगों केा बलि का बकरा बना रही है। इसका अंदाज इस मामले की हो रही जांच की स्पीड से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: IGMC में 19 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव चालक ने तोड़ा दम,दिल्ली से आया था सामान लेकर
चंदेल ने कहा कि सैनिटाइजर, पीपीई किट्स और वैंटिलेटर के रेट (Rate) में जो भिन्नता है उससे स्पष्ट हो गया है कि कोरोना जैसी बीमारी के समय सरकार व उसके नेता पैसा कमाने में जुटे हुए हैं। सुरेश चंदेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने से बुरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने बताया कि इसका अंदाजा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन से लगाया जा सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इस महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर व नर्सों का होना बहुत लाजमी है। उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि देश में केवल 8 हजार 500 सौ डॉक्टर ही हैं जबकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) के निर्देशानुसार 135 करोड़ की जनता के लिए 3 लाख 80 हजार डॉक्टर होने चाहिए। प्रदेश की 70 लाख की आबादी पर केवल 2 हजार 2 सौ डॉक्टर ही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाना चाहिए। चंदेल ने कहा कि यदि सीएम जयराम ईमानदार और घोटालों की जांच करवाने को संजीदा हैं तो उन्हें ना केवल स्वास्थ्य विभाग के घोटालों की बल्कि इससे पहले हुई खरीद की भी हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए।