-
Advertisement
विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम धरने पर बैठे, अमित शाह के बयान पर नाराजगी
Congress MLA Protest Outside Vidhansabha: धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायकों ने बाहर धरना (Congress MLA Protest)दिया। इस धरने में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित सत्ता पक्ष के सभी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी( BJP) पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर(Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) के अपमान का आरोप लगाया और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। हिमाचल कांग्रेस विधायक दल ने भी इसे लेकर अमित शाह पर हमला बोला।
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों को हटाकर उनकी जगह अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के चित्र का इस्तेमाल किया। इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस( Congress) प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पहले भी दलितों के खिलाफ थी और आज भी खिलाफ है। यही बीजेपी का असली चेहरा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि संविधान निर्माता का कांग्रेस अपमान नहीं सहेगे। इसके विरोध में आज विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरना दिया है।
रविंद्र चौधरी