-
Advertisement
Rajendra Rana की दबाव की राजनीतिः सीधे संवाद के बजाय सीएम को लिखा लेटर
Rajendra Rana: हिमाचल में मंत्री बनने की रेस में शामिल रहे सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA from Sujanpur Rajendra Rana) के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने सुख सरकार का ध्यान बेरोजगारों के मुद्दों की ओर दिलाया है, साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया है। भंग किए गए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को बहाल करने, प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर उन्होंने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को पत्र लिखा है। पत्र के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट में राणा ने लिखा है- मैं प्रदेश के युवाओं और सुजानपुर की जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में कभी पीछे नहीं रहूंगा.. उनकी आवाज उठाता रहूंगा।
मैं प्रदेश के युवाओं और सुजानपुर की जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में कभी पीछे नहीं रहूंगा.. उनकी आवाज उठाता रहूंगा। pic.twitter.com/U3F1FZnu9Q
— Rajinder Rana (@Rajinderrana999) February 1, 2024
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अपने पत्र में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को उठाकर सीएम और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। राणा ने तीन बिदुओं के जरिए अपनी बात कही है। राणा ने लिखा कि सरकार बनने के 14 माह बाद बेरोजगार बैचेनी से अपना और कांग्रेस का सपना पूरा करने का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस ने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन युवा उस वादे को पूरा करने का इंतजार कर रहा है। साथ ही भर्तियों परिणाम लटे हुए हैं और जिल युवाओं ने परीक्षा पास की है वे अधीरता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से युवा आयु सीमा लांघ रहे हैं। इसी से वे चिंतित है कि कहीं वे ओवर एज ना हो जाए। साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में सीएम सुक्कू द्वारा की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया है। राणा ने सीएम को उनके द्वारा की गई घोषणाओं की याद दिलाते हुए कहा कि सीएम की घोषणाएं पत्थर की लकीर होती है। मगर बीते साल उट ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 मार्च को होली महोत्सव पर मंच से जो घोषणाएं की थी, वह पूरी नहीं की गई।
राजेंद्र राणा ने बेरोजगार युवाओं और सुजानपुर की जनता से जुड़ा मामला उठाकर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।