- Advertisement -
ऊना। ऊना जिला में अवैध खनन ( Illegal mining)को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तलवारें खींच गई है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा खनन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर हल्ला बोलने के बाद पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खनन के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया था। अब ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ( Congress MLA Satpal Raizada) भी इस जुबानी जंग में कूद गए है। रायज़ादा ने कहा कि वीरेंद्र कंवर के सिर पर सत्ता का नशा हावी लग रहा है।
रायज़ादा ने कहा कि दो साल सत्ता का सुख भोगने के बाद भी बीजेपी के नेताओं को ऐसा लगता है कि अभी उन्हें सत्ता संभाले हुए दो दिन ही हुए है, इसीलिए ये अपनी गलतियों का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ रहे है। जबकि बीजेपी पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यों के ही फीते काट रही है। रायज़ादा ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि कांग्रेस को दोषी ठहरा कर अपने कामों को सही ठहरा लेगी लेकिन अब जनता बहुत जागरूक है। रायज़ादा ने कहा कि अगर कांग्रेस ने गलतियां की थी तो जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था और अब आने वाले समय में जनता बीजेपी को भी सत्ता से बाहर कर देगी।
रायजादा ने कहा कि अगर समय रहते खनन पर लगाम न लगाई तो 1400 करोड़ का स्वां नदी तटीकरण प्रोजेक्ट तबाह हो जायेगा। खनन में पुलिस और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत है। रायजादा ने कहा कि अगर पुलिस कभी कभार कोई टिप्पर ट्रक पकड़ भी लेते है तो बीजेपी के नेता फोन करके उन्हें छुड़वा देते है।
- Advertisement -