-
Advertisement
हिमाचल में शादियां करने वालों पर दर्ज हो रहे मुकदमे, तो BJP नेता सरेआम तोड़ रहे नियम !
ऊना। कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायज़ादा (Congress MLA Satpal Singh Raizada) ने प्रदेश सरकार पर कोरोनाकाल (Corona Period) में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। रायज़ादा ने कहा कि प्रशासन शादियां करने वालों पर मामले दर्ज कर रही है तो वहीं, पश्चिम बंगाल मामले को लेकर बीजेपी द्वारा दिए गए धरने और कृषि मंत्री द्वारा सब्जी मंडी में लोग इकट्ठे करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रायजादा ने कहा कि कोरोनाकाल में सभी को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। रायजादा ने कहा कि प्रशासन द्वारा दो सप्ताह बाद कुछ शादी समारोहों को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी गई है, जो सरासर गलत है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में बंद हो जाएंगी Buses, अब जरूरी दुकानें भी फिक्स Time के लिए खुलेंगी
रायजादा ने प्रशासन पर सवाल दागते हुए कहा कि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा सब्जी मंडी में लोगों को इकट्ठा कर नियम तोड़े और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल मामले को लेकर जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए तो क्या उन पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी। रायज़ादा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सरकारए विपक्ष और जनता को एकजुट होकर नियमों का पालन करना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि लेकिन सरकार के नुमाइंदे आम जनता को डंडे से नियमों का पालन करने की बात कर रहे है और खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।