-
Advertisement
#Rathore बोले- सरकार अपनी ऐश परस्ती पर सरकारी धन का कर रही दुरुपयोग
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने हिमाचल पर बढ़ते कर्ज पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधारने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अपनी ऐश परस्ती पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।
राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति बदत्तर होती जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार अपने मंत्रियों की सुख सुविधा के लिए महंगी कारें तक खरीद रही है। प्रदेश में विकास के नाम पर सरकार जो कर्ज लिए जा रही है, वास्तव में यह सब वह अपनी सुख सुविधा पर खर्च कर रही है।
यह भी पढ़ें: #JaiRam Govt फिर लेगी एक हजार करोड़ का लोन, अधिसूचनाएं जारी
राठौर ने कहा है कि डबल इंजन के साथ प्रदेश के विकास का दावा करने वाली जयराम सरकार की पूरी पोल खुल गई है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार केंद्र से कोई भी विशेष मदद नहीं मिली है। किसी भी केंद्रीय योजना का कोई भी लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिल रहा है।राठौर ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) के निर्माण में देरी वाले बयान को लेकर कहा कि बीजेपी नेताओं की आपसी खींचतान व गुटबंदी के चलते इसका निर्माण आज दिन तक अधर में लटका है। केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच कोई उचित तालमेल ना होना इसका मुख्य कारण है। उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्रालय में मंत्री होने के बावजूद प्रदेश को कोई भी विशेष आर्थिक मदद केंद्र से आज दिन तक नहीं मिली है।
राठौर ने कहा है कि बीजेपी (BJP) के सासंद प्रदेश को केंद्रीय सहायता के बड़े-बड़े दावे करते हैं। उन्होंने इन नेताओं से पूछा है कि वह बताएं, अब तक प्रदेश को केंद्र से कितनी आर्थिक मदद मिली है और उसे कहा खर्च किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group