-
Advertisement
प्रतिभा सिंह का आरोप- बीजेपी नेताओं की आपसी खींचतान से रुका शिमला का विकास
शिमला। नगर निगम चुनाव (Municipal corporation election) प्रचार जैसे जैसे जोर पकड़ रहा है तो कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (Bjp) में आरोपों प्रत्यारोपों से भी माहौल गर्माने लगा है। रविवार को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की आपसी खींचतान (Internal tussle of bjp leaders) की वजह से शिमला नगर का विकास रुक गया। स्मार्ट सिटी (Smart city) के नाम पर भी कांग्रेस वार्डो के साथ भेदभाव (Discrimination) किया गया। कांग्रेस इस भेदभाव को दूर करेगी ताकि शिमला के सभी वार्डो में लोगों की समस्याओं को दूर कर सके।
पहले बेनमोर में शिनम कटारिया के लिए मांगे वोट
कांग्रेस का कोई बडा लीडर अभी नगर निगम प्रचार में नहीं उतरा लेकिन प्रतिभा सिंह ने लगातार दूसरे दिन पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार जारी रखा। रविवार दोपहर पहले उन्होंने बेनमोर वार्ड में पार्टी प्रत्याशी कुमारी शिनम कटारिया (shinam Katariya) के पक्ष में नुक्कड़ सभा की। यहां इस सभा में प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि शिमला शहर में पूर्व बीजेपी सरकार (Previous Bjp Government) की ऐसी कोई भी उपलब्धि नही है जिसके बूते बीजेपी वह लोगों से वोट मांग सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए उसे सत्ता में बिठाया है और कांग्रेस अपने सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी।
मेनिफेस्टो अभी नहीं आया लेकिन कुछ वादे कर गईं प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस शहर के हर वार्ड में लोगों के लिये बुक कैफे (Book Cafe) खोलने के साथ ही युवाओं के लिये ओपन जिम खोलेगी। जो जिम खुले है उन्हें और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला में पुस्तक संस्कृति (Book culture) को बढ़ावा देने के लिये प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर का पुस्तक मेला भी करवाया जाएगा। साथ ही शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने व पार्किंग, स्ट्रीट लाइटों व सड़को ,पेयजल को बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी काम किए जाएंगे।
फिर जाखू में बोलीं बीजेपी दुष्प्रचार को जमकर जवाब दें
प्रतिभा सिंह फिर जाखू में पार्टी प्रत्याशी अतुल गौतम (Atul Gautam) के चुनाव प्रचार के लिए इस वार्ड में पहुंचीं। यहां पार्टी आॅफिस का उदघाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह करने में नंबर एक हैं। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जिसमें वह नाकाम रही। उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसे किसी भी प्रकार से हल्के से न लिया जाए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने को कहा।
अनुशासनहीनता तो बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगी
प्रतिभा सिंह ने पार्टी के भीतर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के लिए चेताते हुए कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से से लगी और ऐसी किसी भी शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। रविवार को प्रचार के दौरान उनके साथ विधायक हरीश जनारथा कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान पांडू, पूर्व मेयर नरेंद्र कटारिया, मनोज कुमार, पार्टी प्रत्याशी कुमारी शिनम कटारिया, अतुल गौतम, अमित भरमौरी, मनोज कुठियाला, तरुण पाठक, विनोद जिंटा, वीरेंद्र वांस्टू, शिवम राणा, रितिक बघिक, त्रिलोक सूर्यवंशी, नीता गौतम, लोकेश्वरी, सीमा, अमिता, निशा, सुकृति, अजय चंदेल, क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
बीजेपी के मेनिफेस्टो में कुछ भी नया नहीं 24 घंटे पानी पहले भी नहीं दे सके
बीजेपी के नगर निगम शिमला चुनावों के लिए जारी किए गए मेनिफेस्टो पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि इस दृष्टि पत्र में कुछ नया नहीं है। बीजेपी ने पहले भी 24 घंटे पानी देने का वादा शहर की जनता से किया था। पार्किंग व अन्य जिन वादों की बात बीजेपी कर रही है उन्हे पूरा करने में बीजेपी फेल रही है। बेहतर होता बीजेपी पिछले 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखती उसके बाद आगे की घोषणाएं करती। बीजेपी ने पांच साल आपसी गुटबाजी में निकाल दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group