-
Advertisement
पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया हेराल्ड केस में सोनिया का ईडी से सामना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी सोनिया से करीब 39 सवाल पूछ सकती है। सोनिया के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची हैं। ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर आए हैं। राहुल गांधी ने इसे ईडी का दुरुपयोग बताते हुए संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वायनाड से सांसद राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल संसद भवन से विरोध करते हुए विजय चौक तक पहुंचे थे। कई अन्य कांग्रेस सांसदों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।