-
Advertisement
हिमाचल: गर्मियां शुरू होने से पहले ही सताने लगी पानी की समस्या, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
शिमला। हिमाचल में गर्मियों ने दस्तक दे दी है। हालांकि अभी यह शुरूआत है, लेकिन राजधानी शिमला (Shimla) में अभी से लोगों को पानी की समस्या (Water Problem) पेश आने लगी है। शिमला में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों के घरों में तीन दिन बाद पानी आ रहा है। पानी की समस्या को लेकर शिमला शहरी कांग्रेस (Congress) ने रिज स्थित महापौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (Protest) किया। उन्होंने महापौर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का हल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: लोगों के घरों से निकल रहे पानी का खुल गया राज, हाइड्रोलोजिस्ट टीम ने किया ये खुलासा
शिमला शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि इस बार सर्दियों में ही पानी की दिक्कत शुरू हो गई थी। ऐसा पहले कभी नही हुआ। पानी का जिम्मा निजी हाथों में दिया गया है जिससे शहर के सभी इलाकों में पानी का सही वितरण नही हो रहा। 24 घंटे पानी देने के वादे हवा हो गए हैं। लोगों को तीन चार दिन पानी मिल रहा है, जिससे लोग परेशान है। अभी गर्मियां शुरू ही हुई है, लेकिन पानी की समस्या लोगों के लिए चिंता का सबब बन गई है। पानी की दिक्कत से पर्यटन कारोबारियों सुन लो,पर्यटकों को ना करें गुमराह-खतरों से करवाएं अवगत (Tourism Business) भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले की पानी के लिए हाहाकार मच जाए, निगम को नींद से जाग जाना चाहिए। मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है, ताकि निगम समस्या का समाधान कर लोगों को राहत दे सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page