-
Advertisement
डॉ. राजेश बोले, महंगाई के विरोध में जयपुर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी
धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि पार्टी की 12 दिसम्बर को बढ़ती महंगाई के विरोध में राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है, उससे देश प्रदेश का आम आदमी त्रस्त और दुखी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उप चुनावों के बाद केंद्र की मोदी सरकार को पेट्रोल व डीजल के बढ़ते मूल्यों पर रोक लगाते हुए इसे कम करना पड़ा है। इसी दबाव के चलते तीन कृषि कानून को भी मोदी सरकार को वापस लेना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: डॉ. राजेश ने जन्मदिन पर एक्स सर्विसमैन लीग को दिया 1 लाख रुपये का चेक
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) के खिलाफ जनमत खड़ा होना शुरू हो गया है और इसकी शुरूआत उप चुनाव में प्रदेश कांग्रेस की जीत से शुरू हो गई है। डॉ. राजेश ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तीन विधानसभा व एक लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद अब जयराम सरकार का सत्ता से बेदखल होना तय है। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद देशभर में प्रदेश कांग्रेस (Congress) का एक बहुत बड़ा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि इसी उत्साह और जोश के साथ जयपुर में प्रदेश के कांग्रेसी अपनी मौजूदगी प्रदर्शित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags