-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस कल एक साथ करेगी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए कांग्रेस आज यानी रविवार को 57 प्रत्याशियों (Candidates) की पहली सूची जारी करने वाली थी। लेकिन शाम होते होते इस फैसले में बदलाव कर दिया। कांग्रेस अब अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कल यानी सोमवार को करेगी। यही नहीं पहले जहां 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी। वहीं अब कल सभी 68 सीटों की सूची (68 Seats List) एक साथ जारी की जाएगी। यह जानकारी रविवार शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा (Alka Lamba) ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) कल सोमवार को एकसाथ 68 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। हालांकि रविवार को दिनभर उम्मीदवारों की सूची जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे, लोग भी उम्मीदवारों के नाम जानने को बेताब थे, लेकिन देर शाम को अलका लांबा ने आज सूची जारी नहीं होने की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें:हरोली में गरजे मुकेश: बोले- आचार संहिता लगते ही हुआ जयराम सरकार का सूर्य अस्त
17 अक्तूबर को जारी होगी विधानसभा चुनाव की अधिूसचना
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिूसचना 17 अक्तूबर को जारी होगी। प्रत्याशी 17 से 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकनों की छंटनी 27 अक्तूबर को होगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी। मतदान की तारीख 12 नवंबर है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।
55,07,261 मतदाता डाल सकेंगे वोट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 55,07,261 मतदाता वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 18-19 साल के 69,781 मतदाता वोट डालेंगे। यानी ये नए वोटर होंगे। इनकी प्रतिशतता 46 से बढ़कर अब 75 फीसदी हो गई है। मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है। वोटरों में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है। इनमें 1470 की वृद्धि हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group