-
Advertisement
हिमाचल : टिकट ना मिलने से बागी हुई युवा कांग्रेस, आज रात करेगी ऑनलाइन बैठक
हिमाचल में कांग्रेस में टिकट की चाह रखने वाले युवा नेता अब बागी होने की तैयारी में हैं। आज यानी शनिवार रात को यह नेता ऑनलाइन बैठक करने जा रहे हैं। जिसमें अगली रणनीति बनाएंगे। इसके लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य तौर पर शामिल होने को कहा गया है। भेजे गए संदेश में बताया गया है कि यह बैठक युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली, सहप्रभारी विनीत कंबोज, प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के आदेशानुसार बैठक बुलाई गई है।
निगम भंडारी सहित टिकट के तीनों प्रबल दावेदार साइडलाइन
बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस ने टिकट के मामले में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस कैंडिडेट की आज तीसरी सूची जारी हो चुकी है,लेकिन इस सूची में भी यूथ कांग्रेस को साइडलाइन किया गया है। यूथ कांग्रेस के कोटे से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Nigam Bhandari) निगम भंडारी किन्नौर से, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सरकाघाट से तो युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव सुरजीत भरमौरी भरमौर सीट से टिकट के प्रबल दावेदारों (Strong Contenders for Ticket) में शामिल थे। लेकिन आज तीसरी सूची जारी होते ही युवा कांग्रेस की सारी उम्मीदें ढेर होती दिख रही हैं। चूंकि,तीसरी सूची में किन्नौर से निगम भंडारी टिकट की आस लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने वहां से सिटिंग विधायक जगत सिंह नेगी पर ही विश्वास जताया है। इससे पहले दूसरी सूची जब आई थी ,उस वक्त भी दो युवा कांग्रेस के दावेदारों की उम्मीदें ढेर हुई थी।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, किन्नौर से जगत सिंह नेगी मैदान में
उनमें सरकाघाट (Sarkaghat) से युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर की जगह पवन कुमार पर पार्टी ने विश्वास जताया था। इसी तरह भरमौर (Bharmour) सीट पर युवा कांग्रेस के सुरजीत भरमौरी (Surjit Bharmouri) की जगह ठाकुर सिंह भरमौरी (Thakur Singh Bharmouri) के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई थी। ऐसे में युवा कांग्रेस को लग रहा था कि किन्नौर (Kinnaur)सीट पर पार्टी निगम भंडारी के नाम पर यूथ कोटे से दांव खेल सकती है। लेकिन आज तीसरी सूची आते ही यूथ कांग्रेस की तीसरी विकेट भी धराशायी हो गई। पार्टी ने यहां पर सिटिंग विधायक जगत सिंह नेगी (Sitting MLA Jagat Singh Negi) पर ही विश्वास जताना ठीक समझा है। अब आगे देखना होगा कि युवा कांग्रेस हिमाचल में क्या रूख अख्तियार करती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group