-
Advertisement
कांग्रेस का ढीला प्रचार,मंजिल दूर हर कदम पर थमी-थमी रफ्तार
कांग्रेस अपने प्रचार को उस धूरी तक नहीं पहुंचा पाई, जिस पर अक्सर पहुंचना चाहिए था। जब पता है कि टक्कर बीजेपी जैसी मजबूत पार्टी से है। केंद्र में भी बीजेपी है और प्रदेश में भी। ऐसे में कांग्रेस की कमर ऐसी कसी होनी चाहिए थी, कि उसे पानी पीने तक का समय नहीं होना चाहिए था। मगर प्रचार और प्रसार में जिस कद्र सुस्ती देखी जा रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस या तो हताश है और या फिर उसकी रणनीति में कमी है। दूसरी ओर हमेशा से मुद्दों को भुनाने और अवसर उठाने की आदी बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। हर गली-कूचे में उसका प्रचार अभियान फुल स्विंग पर है।