-
Advertisement
डॉ राजेश शर्मा ने कांगड़ा में की बड़ी बैठक, साझा किए अपने अनुभव
पंकज नरयाल /कांगड़ा । हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson)डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma)ने आज कांगड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों (Supporters) के साथ एक बैठक कर आगे की रणनीति तय की। बैठक में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र (Kangra Assembly Constituency) की अधिकतर पंचायतों के प्रधान व सदस्य भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रोफेशनल कांग्रेस (Himachal Professionalcongress) के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा ने उपस्थित जनों से स्पष्ट किया है कि उनका मकसद सेवा करना है,चुनाव तो एक जरिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी ने उन्हें एक नहीं दो-दो जिम्मेदारियां संगठन स्तर पर दी है,जिनका वह बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं,आगे भी पार्टी जिस तरह का आदेश उन्हें देगी वह उस पर खरा उतरने का प्रयास ही नहीं बल्कि आप सभी के सहयोग से खरा उतरने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: डॉ राजेश शर्मा बोले- इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जयराम सरकार जारी करे श्वेतपत्र
कोरोना काल के दौरान व्यक्तिगत तौर पर नहीं मिल पाने के चलते आज डॉ राजेश शर्मा ने श्री बालाजी अस्पताल परिसर (Shree Balaji Hospital Complex) के प्रांगण में इस बडी बैठक का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद सभी के साथ मिलना तो था ही आगे की रणनीति तय करना भी था।
यह भी पढ़ें: मोर्चें पर कैसे लड़ना है, इसके लिए कांग्रेस अपने पदाधिकारियों को देगी ट्रेनिंग- क्या-क्या होगा पढ़ें
जिसकी शुरुआत आज उन्होंने कर दी है,साथ ही कहा है कि ये मेल-मिलाप आगे भी इसी तरह होता रहेगा। डॉ राजेश ने इस दौरान कोविड काल के दौरान आई दिक्कत-परेशानियों व अपने अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि वह कोविड काल के दौरान आपस में कम मिल पाए लेकिन अपनापन बना रहा। डॉ राजेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि आप सभी के आशीर्वाद से पहले भी आगे बढते रहे हैं,अब भी इसी तरह आगे बढते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हम सब एक है,यही हमारी ताकत है, जो हमें आगे बढ़ने का साहस देती है। उन्होंने कहा कि अब हमें बैठना नहीं है,निरंतर चलते रहना है,अपने लक्ष्य को पाना है।