-
Advertisement
सीएम सुक्खू के गृह जिला में विकास पर चर्चा के जुटे थे कांग्रेसी, जमकर हुआ बवाल- धक्का-मुक्की, हाथापाई
Himachal Congress: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर विकास पर चर्चा को लेकर हमीरपुर जिला कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला है और नौबत यहां तक आ गई कि कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की की और कुर्सियां तक मारने के लिए उठा ली। वहीं मौके पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बीच बचाव में आकर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी कार्यकर्ता नही माने और रेस्ट हाउस के कमरों से बाहर निकल कर बाहर एक दूसरे से नोकझोक व धक्का मुक्की करने लगे।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में विकास पर चर्चा के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़ गए,नौबत हाथापाई तक की आ गई। @RahulGandhi @rajanipatil_in @kharge @priyankagandhi @KSRathoreINC @vidit_congress @ChetanAICC @SukhuSukhvinder @virbhadrasingh @kcvenugopalmp pic.twitter.com/OqOfl3EpJU
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 24, 2025
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे नेता
हमीरपुर के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, केसीसी चेयरमैन कुलदीप पठानिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा सहित कई अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा करना था।
कार्यकर्ताओं ने अपनी अनदेखी का आरोप लगाया
हालांकि चर्चा के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी अनदेखी होने और कई महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे ना होने का आरोप लगाया। इन आरोपों को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच बहस तेज हो गई और माहौल गर्मा गया। आपसी तनातनी के कारण बैठक कुछ समय के लिए अव्यवस्थित भी हो गई। हालांकि वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने आश्वासन दिया कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और विकास कार्यों में पारदर्शिता व गति लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बैठक में कार्यकर्ताओं की बातों को सुना
सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू के द्वारा दी गई जिम्मेदारी के तहत विकास पर चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है और इस दौरान कहां कहा पर काम हुए है तो किस तरह से विकास करना है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर जिला में विकास कार्य करने के लिए काम किया जाएगा। सुनील शर्मा ने कहा कि जब से सरकार बनी है वह आपदा से जूझ रही है और लोकसभा के सांसद के द्वारा केाई भी मदद नहीं मिल रही है तो लोगों तक मदद तक पहुंचाने के लिए भी केन्द्र सरकार काम नही कर रही है।विकास पर चर्चा के दौरान हुए हंगामे पर सुनील शर्मा ने कहा कि परिवार में हर व्यक्ति आपनी बात रख सकता है और बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी है। उन्हांेने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने भावनात्वक व आक्रामक तरीक से बात रखी है जिन पर अमल किया जाएगा ताकि पार्टी को आगे ले जाया जा सके।
सुनील ने अनुराग को घेरा
सांसद अनुराग ठाकुर के तिरपाल न देने के बयानों पर सुनील शर्मा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के बयानों से बहुत हैरान है । उन्होनें कहा कि हमीरपुर की जनता ने उन्हें चुना है लेकिन वह केवल मात्र आंकलन करने में लगे हुए है। प्रदेश को आपदा का पैसा न मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि सांसद ने आज तक हमीरपुर के विकास कार्य पर कुछ नही बोला है लेकिन सांसद का बोलना खुद को ही गुनहगार साबित कर रहा है।
विकास पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली
पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेसी नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि विकास पर चर्चा के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए है और इस में विकास पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली गई है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर का बस अड्डा बीस साल से नही बन रहा था लेकिन मुख्यमंत्री ने अड्डे के लिए पैसे कम होने पर फिर से पैसे दिए है। उन्होंने कहा कि अब इसका बजट 123 करोड़ रूपये के बजट से हमीरपुर में विश्व स्तरीय बस अड्डा बनाया जा रहा है तो हेलीपोर्ट का काम भी एक साल के दौरान पूरा किया जा रहा है।
अशोक राणा
