-
Advertisement
हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा के लिए विस का विशेष सत्र बुलाने पर होगा विचार
Himachal Vidhan Sabha Speaker Kuldeep Singh Pathania: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Himachal Vidhan Sabha Speaker Kuldeep Singh Pathania)ने कहा कि विधानसभा को हिमाचल के ज़रूरी मुद्दों पर विशेष सत्र (Special Session)बुलाया जाना चाहिए। इस बारे में वह सीएम और नेता प्रतिपक्ष से भी चर्चा करेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा के पास कैमरा प्रोसिडिंग (Camera Proceedings) का एक विशेष अधिकार है, जिसमें विधायिका के साथ-साथ न्यायपालिका और कार्यपालिका को एक साथ बुलाकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य के जरूरी मुद्दों पर यह ऐसी बैठकें निर्णायक साबित हो सकती हैं। यह सत्र विधानसभा के सामान्य सत्रों से अलग होगा।
हिमाचल विधानसभा अब NeVA ऐप पर
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Winter Session of Himachal Vidhan Sabha)को लेकर पठानिया ने कहा कि शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा।इस सत्र के बाद इस पूरे कैलेंडर वर्ष में विधानसभा कुल 27 बैठकें आयोजित करेगी। इससे पहले बजट सत्र में 12 और मानसून सत्र में 11 बैठकें विधानसभा आयोजित कर चुका है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान बताया कि ई-विधान के बाद अब हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha)अब NeVA ऐप पर भी उपलब्ध है। यह भारत सरकार की पहल है, जो देशभर की विधानसभाओं और लोकसभा के लिए सांझा E माध्यम है। विधानसभा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस ऐप पर उपलब्ध होगी।
“बेंचमार्क इन द पार्लियामेंट्री सिस्टम” पर बोलने का मौका मिला
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विदेश दौरे की भी जानकारी दी। पठानिया ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of Lok Sabha) की अध्यक्षता में देश भर के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का सम्मेलन हुआ, जिसके बाद विभिन्न विषयों पर विधानसभा अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को विदेश में भारत का पक्ष रखने का मौका मिला। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनको “बेंचमार्क इन द पार्लियामेंट्री सिस्टम” पर बोलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और साउथ कोरिया में भारत का पक्ष रखा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान उन्होंने इन देशों में भारतीय दूतावासों के जरिए हिमाचल के पर्यटन प्रचार से जुड़ी सामग्री स्थानीय भाषा में दी गई।
संजू चौधरी