-
Advertisement
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम! 15 अगस्त से पहले मिले 2000 कारतूस
दिल्ली पुलिस (Delhi Police)ने 15 अगस्त से पहले राजधानी को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लगभग 2000 जिंदा कारतूस (Cartridges) सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद (Ammunition) बरामद करते हुए इसमें शामिल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी दिल्ली पुलिस (East Delhi Police) ने आनंद विहार इलाके से 2 बैग में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। वहीं दिल्ली में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेः ड्रैगन को जवाब देने के लिए बड़ा एटम बम गिराने वाला विमान खरीदेगा भारत
पुलिस का मानना है कि 15 अगस्त से ठीक पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आरोपित बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले आईबी ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिया था। याद रहे कि इसी महीने में आईबी ने 10 पन्नों की एक खुफिया रिपोर्ट में बताया था कि आतंकवादी 15 अगस्त को आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। आईबी के निर्देश पर दिल्ली पुलिस लाल किले (Red Fort) की परिधि को कवर करने वाले उत्तरी जिले और मध्य जिले में बड़ी संख्या में कैमरे लगा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…