-
Advertisement
सुक्खू सरकार को गिराने की असफल साजिश, तीन पूर्व विधायकों से थाने में पूछताछ
Former MLAs Questioned At Shimla Police Station : शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू(Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार(Congress Government)को गिराने की साजिश रचने के मामले में पुलिस आज तीन पूर्व विधायकों से पूछताछ कर रही हैं। कुटलैहड़ से पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो (Former MLA Devendra Bhutto) , नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर (Former MLA KL Thakur) व सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर भी आरोप है कि उन्होंने सुक्खू सरकार को अस्थिर करने की असफल कोशिश की। इसी सिलसिले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
साधन संपन्न हूं, आधी जिंदगी फाइव स्टार होटल्स में गुजारी है
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि राज्यसभा में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बाहरी प्रत्याशी के बजाय बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया, जिससे सरकार नहीं गिरती, उल्टा सरकार ने सदस्यता रद्द कर दी। जहां तक फाइव स्टार होटल्स और हेलीकाप्टर में सफर करने की बात है तो मैं साधन सम्पन्न हूं और आधी जिंदगी फाइव स्टार होटल्स में ही गुजारी है, सरकार चाहे तो इनकम टैक्स विभाग में शिकायत कर ले। वहीं राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर तीखा हमला बोला सीएम झूठी गारेंटियां देकर सता में आए है और उनसे सरकार चल नहीं पा रही है। आर्थिक प्रबन्धन में सीएम फेल हो गए हैं। राणा ने आरोप लगाया कि सीएम बार बार चंडीगढ़ जाते रहते हैं और हिमाचल भवन में रुकने के बजाय फाइव स्टार होटल्स पर ठहरते हैं और वहां किस से मिलते हैं और उसका खर्चा कौन उठाता है यह अपने आप में बड़ा प्रश्न है। ना युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं और ना ही कर्मचारियों की मांगों को सुक्खू सरकार पूरा कर पा रही है।
सीएम सुक्खू झूठ बोलने में माहिर है
राणा ने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू झूठ बोलने में माहिर है और देश में सबसे संवेदनहीन सीएम है और इस उपलब्धि के लिए सुक्खू को गोल्ड मेडल दिया जा सकता है। सीएम को किसी से मिलने के लिए समय नहीं है। जब भी कोई मिलने आता है तो वे किसी दूसरे कार्य में व्यस्त होने का बहाना लगा देते हैं। राजेंद्र राणा ने कहा यह सरकार सिर्फ जनता पर बोझ डालने आई है लेकिन अब जनता अपने कंधों पर सरकार द्वारा डाले जा रहे इस बोझ को सहन नहीं कर पा रही है और जल्द ही जनता इसका जवाब दे देगी। राणा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी वर्ग भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आ चुका है लेकिन सीएम कर्मचारियों का दर्द समझने की बजाय उनसे आमने-सामने की लड़ाई लड़ने का ऐलान करने से भी गुरेज नहीं कर रहे।
10 मार्च को बालूगंज थाना में दर्ज हुआ था मामला
मामला बीती 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections)में क्रास वोटिंग से जुडा हुआ है। पुलिस ने इन दोनों पूर्व विधायकों को आज पूछताछ के लिए बालूगंज थाना (Police Station Boileauganj)में बुलाया हुआ है। इससे पहले भी पुलिस इस मामले में कुछ नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने 10 मार्च को बालूगंज थाना में ये मामला दर्ज करवाया है।
संजू चौधरी