-
Advertisement
मंडी के इस कॉलेज के दिन फिरेंगे! जल्द शुरू होगा अधूरी बिल्डिंग का काम
मंडी (वी कुमार)। बजट की कमी से बीते करीब एक साल से ठप पड़े यहां के वल्लभ कॉलेज (Vallabh College) के अच्छे दिन फिर लौटते दिख रहे हैं। मंडी स्थित इस अधूरे भवन (Unfinished Building ) का निर्माण कार्य फिर शुरू हो सकता है। मंडी के दौरे पर आए उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने गुरुवार को भवन का निरीक्षण (Inspection) करने के बाद इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग, कॉलेज प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक हो चुके कार्य की जानकारी हासिल की। बता दें कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) ने इस भूकंप रोधी पांच मंजिला एकेडमिक भवन के लिए लगभग 26 करोड़ से ज्यादा की धनराशि जारी की थी। बाद में भवन को स्टील फेब्रिकेटेड करने के लिए दोबारा एस्टीमेट (Estimate) बनाया गया, जो कि लगभग 41 करोड़ के करीब है।
अभी 15 करोड़ रुपए और चाहिए
इस भवन का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ, जिसमें ज्यादातर कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन इतने बड़े भवन की छत डालने का कार्य और फिनिशिंग (Finishing) का काम पिछली सरकार के समय में ही बजट नहीं होने से ठप हो गया था। मौजूदा सरकार भी अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इमारत को पूरा करने के लिए अभी भी करीब 15 करोड़ की धनराशि की जरूरत है।
जल्दी ही काम पूरा होगा
उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। कालेज भवन का अधूरा कार्य सरकार के ध्यान में है और इसे पूरा करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:CPS मामले पर हाईकोर्ट में बहस पूरी, अब 20 को सरकार की ओर से होगी बहस