-
Advertisement
कंडाघाट में कंटेनर में लगी #Fire,अग्निशमन की टीम मौके पर
सोलन। जिला के तहत कंडाघाट में एक होटल के बाहर रखे कंटेनर ( Container)में आग(fire) लग गई। आग राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर फाल्कन होटल (Hotel Falcon) के पास फोरलेन का निर्माण करवा रही कंपनी के एक कंटेनर में लगी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इन कंटेनर में फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर रहते थे।
यह भी पढ़ें :- जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की दाड़लाघाट शाखा में लगी Fire, पुराने दस्तावेज जले
आग लगने की सूचना तुरन्त पुलिस थाना कंडाघाट व अग्निशमन केंद्र सोलन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page