-
Advertisement
ठेकेदार ने सीमेंट-बालू नहीं ChatGPT से बना दी पक्की सड़क, बिल भी करा लिया पास,Video देख पकड़ लेंगे सर
Viral Video : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में कुछ भी संभव है। आलम ये है कि कच्ची सड़क पक्की दिखाई जा सकती है। ऐसा हुआ है। एक ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से कच्ची सड़क को पक्की सीसी रोड में बदलकर इंजीनियर को बेवकूफ बना दिया। ठेकेदार ने कच्ची सड़क की फोटो को एआई इमेज टूल (AI Image Tool) से बनाकर इंजीनियर को भेजा और उससे बिल भी पास करवा लिया। अब इसी से जुडा वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।
ऐसी पक्की सड़क बना डाली जो वास्तव में थी ही नहीं
वायरल वीडियो में एक ठेकेदार ने ChatGPT का ऐसा अनोखा इस्तेमाल किया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से एक ऐसी पक्की सड़क बना डाली जो वास्तव में थी ही नहीं। इतना ही नहीं ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से बनी हुई नकली सड़क की तस्वीर इंजीनियर को भेजकर पूरी रकम का क्लेम भी कर लिया। जब इसका वीडियो सामने आया, तो लोग हैरान रह गए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल इस तरह भी किया जा सकता है।
फोटो देख इंजीनियर हुआ प्रभावित
वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेकेदार (Contractor) गांव की कच्ची सड़क पर खड़ा है। उसी समय उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है, जिसमें सड़क वाली प्रोजेक्ट का इंजीनियर उससे पक्की सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी मांगता है। इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि इस सड़क को बनाने का ठेका इसी ठेकेदार को दिया गया है। जिसने अभी तक काम शुरू भी नहीं किया होता है। ऐसे में ठेकेदार अपनी चालाकी दिखाता है। वह गांव की कच्ची सड़क की एक तस्वीर खींचता है और ChatGPT को निर्देश देता है कि इस जगह एक पक्की सीसी सड़क की तस्वीर बना दो। कुछ ही पलों में ChatGPT एक एडिट की हुई फोटो बना देता है, जिसमें कच्ची सड़क की जगह अब एक मजबूत सीसी रोड (CC Road) दिखने लगती है। ठेकेदार इस नकली तस्वीर को इंजीनियर को व्हाट्सएप पर भेज देता है। फोटो देखकर इंजीनियर प्रभावित हो जाता है और ठेकेदार की तारीफ करते हुए कहता है काम अच्छा हुआ है, बिल भेज दो पैसा मिल जाएगा।
सचिन टिचकुले को भी पीछे छोड़ गया ठेकेदार
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा, यह तो सचिन टिचकुले को भी पीछे छोड़ गया।
-पंकज शर्मा
