-
Advertisement
#HP_Corona: एक्टिव केस फिर 500 पार, आज कितने मामले- जानिए
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 65 मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 58,942 पहुंच गया है। अभी 540 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,406 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 983 है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने लगवाई Covid Vaccine, विपक्ष के धरने पर कह दी ये बात
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 20, सोलन में 11, ऊना (Una) में 10, सिरमौर में 9, हमीरपुर में आठ, बिलासपुर में चार, शिमला (Shimla) में दो और कुल्लू में एक मामला आया है। सोलन के सात, कांगड़ा के 6, ऊना के तीन, चंबा (Chamba), हमीरपुर, कुल्लू व शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे पहले बच्चों पर Corona Vaccine का परीक्षण करेगा भारत
आज 6,584 सैंपल में से 6,307 नेगेटिव, 44 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 6,584 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 6,307 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 233 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 44 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 11 लाख 19 हजार 343 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 60 हजार 168 नेगेटिव रहे हैं। 58,942 ही पॉजिटिव आए हैं। वहीं, 233 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group