-
Advertisement
कोरोना का हल्ला लगा बढ़ने-देश में संक्रमण के 44, 230 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में 555 मौतों के साथ 44,230 नए कोविड-19 मामले सामने आए। इसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। मंगलवार को, भारत में 29,689 नए कोविड (Covid) मामले दर्ज किए गए थे। 132 दिनों के बाद कोरोना के मामले 30,000 से कम दर्ज किए गए थे।सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामलों की संख्या 4,23,217 हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,155 है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,360 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,07,43,972 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45,60,33,754 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 51,83,180 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी गई हैं। 29 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46,46,50,723 हो गई है, जिसमें गुरुवार को जांचे गए 18,16,277 नमूने शामिल हैं।
-आईएएनएस