-
Advertisement
Corona Effect: मरकज के बाद मजनूं का टीला गुरुद्वारे से निकले 200 से ज्यादा लोग, प्रबंधकों पर FIR
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन लोग तो जैसे सरकार की बात मनाने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली के निज़ामुद्दीन से मरकज केस सामने आने के बाद 2 दिन बाद दिल्ली के ही मजनूं का टीला गुरुद्वारे से 200 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मजनूं का टीला गुरुद्वारा प्रबंधन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इन लोगों को नेहरू विहार के एक शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और से इस उम्मीद में चल कर आए थे कि पंजाब जाने वाली बसें यहां उन्हें आसानी से मिल जाएंगी। हालांकि लॉकडाउन घोषित होने के बाद बॉर्डर सील कर दिए गए और वे सभी यहीं फंस गए। पंजाब सरकार ने भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) से संपर्क किया है जिससे इन लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा सके। वहीं, दिल्ली के सिख नेताओं ने डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की आलोचना की है। उनका कहना है कि पिछले दिनों सिरसा ने दिल्ली में फंसे हुए पंजाब के लोगों को बस के जरिये उनके घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद लोग यहां पहुंचे। गुरुद्वारा के जिस हॉल में इन्हें ठहराया गया था उसे सील कर दिया गया है।