-
Advertisement
Corona Effect: अमेरिका में पूरे एक साल के लिए स्कूल-कॉलेज बंद
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। दुनिया के 180 से अधिक देशों में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते विश्व के अधिकांश देश लॉकडाउन पर हैं। कोरोना प्रभावित देशों के मामले में अमेरिका (US) पहले स्थान पर है। ऐसे में देश के मौजूदा हालत को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने पूरे एक एकेडमिक सेशन (Academic session) के लिए स्कूल कॉलेज (school College) बंद करने का आदेश दिया है। ये फैसला वॉशिंगटन डीसी समेत देश के कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश गर्वनर ने ये आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में राज्यव्यापी स्कूल बंदी मददगार साबित होगी। सरकारी सूत्रों द्वारा लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक़ अमेरिका में इस एकेडमिक सेशन में स्प्रिंग सीजन में शायद ही स्टूडेंट स्कूल जाएंगे। बता दें कि अमेरिका की संघीय सरकार ने भी अमेरिका को विभिन्न चरणों में फिर से खोलने के लिए नये गाइडलाइन जारी किए हैं लेकिन स्कूल के खुलने पर ये प्रतिबंध जारी रहेगा। ये फैसला 37 राज्यों में लागू हो सकता है, इससे अमेरिका के 3 करोड़ स्कूली छात्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा एरिजोना, हावर्ड और बोस्टन यूनिवर्सिटी भी बंद रहेगी। कई छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस फैसले को सराहा है।