-
Advertisement
Himachal में #Corona से मौत, हमीरपुर के व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तोड़ा दम
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection)से जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक( Medical College Nerchowk)में इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आए हमीरपुर( Hamirpur)के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने मौत हो गई है।
ये भी पढ़ेः #Corona Update:हिमाचल में आज 295 मामले और 159 रिकवर- पांच की गई जान
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने बताया कि हमीरपुर जिला के भोरंज के 50 वर्षीय कोरोना संक्रमण के चलते मौत( Death) हुई है। व्यक्ति को अस्थमा और सांस लेने की शिकायत थी । गत 13 अक्टूबर को उसे हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया था। तबीयत बिगड़ने पर संक्रमित को गुरुवार को वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन उन्होंने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रूप दिया जा रहा है। जाहिर है हिमाचल प्रदेश में अभी तक 256 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है और मंडी जिला में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…