-
Advertisement
बछड़ी से कुकर्म का आरोपी Corona Positive अस्पताल से भागा, नशे का है आदि
जींद। हरियाणा (Haryana) के जींद जिले से एक कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) अस्पताल से फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वह पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर भागता हुआ दिखाई दिया, उसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, उसे देर रात पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी नशे का आदि है, जिसके चलते वो अस्पताल (Hospital) से भाग गया था। वह बछड़ी के साथ कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार चल रहा है। इसी दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई थी।
यह भी पढ़ें: बातचीत का दिखा असर: East Ladakh में पीछे हटीं दोनों देशों की सेना, फिंगर-4 पर तनाव बरकरार
खिड़की के सहारे रस्सी लगाकर फरार हुआ था
जींद जिले के सिविल अस्पताल में एडमिट कोरोना पॉज़िटिव दूसरी मंजिल से खिड़की के सहारे रस्सी लगाकर फरार हुआ था। अस्पताल से भागने वाला शख्स ने पीपीई किट भी पहन रखी थी, ताकि उस पर कोई शक ना करे। इसके बाद पूरे अस्पताल को खंगाला गया, लेकिन फरार हुए शख्स का कुछ पता नहीं चला। जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा गया तो उसमें यह शख्स पीपीई किट पहन कर भागता हुआ दिखाई दिया। मंगलवार देर रात पुलिस ने फरार आरोपी और कोरोना पॉजिटिव को जुलाना से काबू कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है, जिसके चलते वो अस्पताल से भाग गया था। आरोपी को पकड़ कर दोबारा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
यह भी पढ़ें: J&K: आतंकी साज़िश नाकाम, हाईवे पर मिला IED किया गया डिफ्यूज़
एसएचओ व 14 पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन करने पड़े थे
अस्पताल से भागने वाले कोरोना पॉज़िटिव को पुलिस ने एक बछड़ी के साथ कुकर्म (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मेडिकल के दौरान वह कोरोना पॉजटिव मिला था। इसी की वजह से जींद के जुलाना थाना के एसएचओ और 14 के लगभग पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन करने पड़े थे। याद रहे कि जुलाना में छह माह की बछड़ी के साथ कुकर्म करने के आरोप में चार दिन पहले पकड़े गए आरोपित की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। उसके बाद जुलाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश कर उसे जेल भेजा था। जेल में भेजने से पहले पुलिस ने उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था, सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।