-
Advertisement
Breaking: कोरोना संक्रमण ने सुबह-सवेरे Himachal को लपेटा, सोलन में 3 मामले पॉजिटिव
सोलन। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना ( corona) के 3 नए मामले सामने आए है, ये तीनों मामले सोलन( Solan) से है। जिला में संक्रमित पाए गए तीन में से दो मां और बेटा दिल्ली से लौटे थे इनको बद्दी में क्वारंटाइन किया गया था। जहां पर इनके सैंपल लिए गए, जो पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा तीसरी संक्रमित 30 साल की महिला बद्दी में किराए के मकान में रहती है। वे इस महीने की शुरुआत में यूपी के शामली गई थी।
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित हमीरपुर जिला में पाए गए हैं। यहां पर कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 93 है और एक्टिव केस 85 हैं। सात मरीज ठीक हुए हैं और एक की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही हिमाचल में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 276 पहुंच चुकी है और इन में 201 एक्टिव केस है। जबकि 5 लोगों की जान जा चुकी है।