- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगभग पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। अब ओमिक्रॉन के तेजी से फैल रहे एक नए सब-स्ट्रेन (BA.2) ने दुनिया की नींद उड़ा दी है। ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से इसलिए भी ज्यादा खतरा है, क्योंकि RT-PCR टेस्ट भी इसे पकड़ नहीं पा रहे हैं। अब तक ये नया सब-वैरिएंट दुनिया के भारत समेत 40 देशों में दस्तक दे चुका है और माना जा रहा है कि ये वैरिएंट बहुत तेजी से दुनिया के बाकी देशों में भी फैल सकता है।
देश में कोरोना (Corona) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) घटकर 15.52 प्रतिशत रह गई है। इससे पहले लगातार पांच दिन तक कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी। 24 घंटे की अवधि में कुल 614 नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई। सक्रिय मामले बढ़कर 22,36, 842 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 5.62 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,67,753 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,70,71,898 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 93.15 प्रतिशत है।
इसके साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 16,49,108 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 71.88 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं। इस बीच साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.17 प्रतिशत हो गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 15.52 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक वैक्सीन (Vaccine) खुराक के साथ, भारत का कोविड (Covid) टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 162.92 करोड़ तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक 13.42 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
ओमिक्रॉन के नए सब-स्ट्रेन से ताजा लहर का खतरा
कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक नए सब वैरिएंट BA.2 की पहचान की गई है। इसे ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहा जा रहा है। ये नया सब वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाकी स्ट्रेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। कुछ एक्सपर्ट इसे कोरोना का नया वैरिएंट और कुछ ‘ओमिक्रॉन का भाई’ बता रहे हैं।
‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहे जा रहे इस सब वैरिएंट के केस भारत समेत दुनिया के 40 देशों में पाए जा चुके हैं। ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ को पहले के स्ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है और इससे दुनिया में कोरोना की और भी भयावह लहर आने का खतरा पैदा हो गया है।
क्या है ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 26 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन या B.1.1.529 को वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था। WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन के तीन सब वैरिएंट: BA.1, BA.2, और BA.3 हैं। 23 दिसंबर 2021 तक ओमिक्रॉन के 99% सीक्वेंस्ड केसेस में सब वैरिएंट BA.1 पाया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन का दूसरा सब वैरिएंट BA.2 या ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ तेजी से फैल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नए सब-वैरिएंट की वजह से भारत समेत दुनिया भर में कोरोना केसेस तेजी से बढ़ सकते हैं।
- Advertisement -