-
Advertisement
Himachal में अभी कोरोना रिकवरी रेट 96 फीसदी पार, आज 648 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) लगातार बढ़ रहा है। वहीं, डेथ रेट में भी थोड़ा-थोड़ा इजाफा हो रहा है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.19 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, कोरोना डेथ रेट (Corona Death Rate) 1.70 प्रतिशत है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 33 मामले आए हैं। साथ ही 648 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक चार कोरोना संक्रमित की जान गई है। कांगड़ा व शिमला में दो-दो ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 98 हजार 583 पहुंच गया है। अभी 4,158 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 91 हजार 025 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,379 है।
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
हमीरपुर (Hamirpur) में 12, सिरमौर में 11, बिलासपुर में 6, सोलन में दो व मंडी और शिमला (Shimla) में अब तक एक-एक मामला आया है। कांगड़ा के 155, शिमला के 136, चंबा (Chamba) के 75, सोलन के 60, मंडी के 51, हमीरपुर व कुल्लू के 42-42, सिरमौर के 40, ऊना के 36 व किन्नौर के 11 अब तक ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 899, मंडी में 622, चंबा में 479, शिमला में 435, ऊना में 356, हमीरपुर में 332, सोलन में 281, सिरमौर में 270, कुल्लू में 204, किन्नौर में 118, बिलासपुर में 101 व लाहुल स्पीति में 61 एक्टिव केस (Active Case) हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन अस्पतालों में तैनात होंगे बाल रोग और गायनी विशेषज्ञ
कांगड़ा में 1,006, शिमला में 590, मंडी में 375, सोलन में 306, हमीरपुर में 243, ऊना में 235, सिरमौर में 204, कुल्लू में 154, चंबा में 136, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 17 की अब तक जान गई है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 1,365 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 269 अब तक नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,095 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से अब तक एक ही पॉजिटिव मामला है। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 251 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group