-
Advertisement
Himachal में कोरोना रिकवरी रेट 97.40 फीसदी, अब तक 1,96,163 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 20 मामले आए हैं। वहीं, 234 ठीक हुए हैं। आज अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 01 हजार 383 पहुंच गया है। अभी 1,742 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 96 हजार 163 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,449 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.40 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट ने बढ़ाई हिमाचल में चिंता, अलर्ट जारी
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला में 11, मंडी (Mandi) में पांच, बिलासपुर में दो, सिरमौर व सोलन में अब तक एक-एक केस हैं। चंबा के 42, कांगड़ा (Kangra) के 39, मंडी के 38, सिरमौर के 32, शिमला के 27, ऊना के 20, सोलन के 14, हमीरपुर के 10, कुल्लू के सात व किन्नौर के पांच अब तक ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 335, शिमला में 251, चंबा में 227, मंडी में 185, बिलासपुर में 143, कुल्लू में 142, हमीरपुर में 132, ऊना में 115, सिरमौर में 93, सोलन में 58, किन्नौर में 36 व लाहुल स्पीति में 25 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1,026, शिमला के 597, मंडी के 387, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 239, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा (Chamba) के 141, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 और लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,310 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 376 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 2,929 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 5 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 18 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…