- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona recovery rate) 97 फीसदी से पार पहुंच गया है। अभी 97.03 है। हिमाचल में अभी 722 एक्टिव केस (Active Case) हैं। हिमाचल के 10 जिला में 100 से कम एक्टिव केस हैं। इनमें शिमला में 89, सिरमौर में 81, सोलन में 76, मंडी में 57, ऊना में 47, चंबा में 27, बिलासपुर में 26, कुल्लू में 20, किन्नौर में सात और लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में तीन एक्टिव मामले हैं। वहीं, कांगड़ा में 182 और हमीरपुर में 107 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि आज अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। हिमाचल में अभी कुल आंकड़ा 56,752 है। अब तक 55066 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 951 है। अभी कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना का एक ही मामला आया है। यह मामला ऊना जिला से आया है। वहीं, अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इनमें कांगड़ा में 22, मंडी 18, सिरमौर में 14, हमीरपुर में 11, सोलन में सात, चंबा में 6, कुल्लू व शिमला में तीन-तीन, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में दो-दो, किन्नौर व ऊना में एक-एक ठीक हुआ है।
- Advertisement -