-
Advertisement
#HPBose में कर्मियों के कोरोना टेस्ट
धर्मशाला। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( #HPBose)ने “नमस्ते भारत अभियान” चलाया। शिक्षा बोर्ड द्वारा दो पोस्टर तैयार करवाये गए. जिसमें से एक पोस्टर “नमस्ते” भारतीय अभिनन्दन के परम्परागत तरीके का चित्रण करता है और अपरोक्ष रूप से सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है द्वितीय पोस्टर “कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय” को दर्शाता है। एहतियात के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( ( #HPBose) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट ( Corona test)करवाये जा रहे हैं। 20 व 21 नवंबर को 25-25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिपोर्ट Negative आई । चिकित्सकों के दल ने बोर्ड परिसर में आकर आज भी बोर्ड परिसर( Board premises)में 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया।