-
Advertisement
#Corona_update : हिमाचल में आज 34 मामले, 50 हुए ठीक-354 बचे एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) 34 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज अब तक 50 कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राहत भरी खबर यह है कि आज भी किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,296 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 354 रह गई है। हिमाचल में अब तक 56,948 लोग ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 981 है। वहीं हिमाचल में कोरोना फ्री हो चुके हमीरपुर जिला में आज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामला सामने आया है। इसके बाद अब हिमाचल में केवल लाहुल स्पीति जिला की कोरोना फ्री रह गया है।
यह भी पढ़ें: #Corona_Update : हिमाचल में 321 रह गए सक्रिय मामले, आज एक केस-50 हुए ठीक
किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा कांगड़ा (Kangra) जिला में 9 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला (Shimla) में 6, सोलन में 6, ऊना में 4, कुल्लू में 4, बिलासपुर में 3, मंडी में 1 और कोरोना फ्री हो चुके हमीरपुर जिला में भी एक मामला सामने आया है। हिमाचल में आज 33 लोग मंडी जिला से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके अलावा चंबा से 5, ऊना से 5, कांगड़ा से 2, शिमला (Shimla) से 2, सिरमौर से 2 और किन्नौर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुका है। जबकि अब तक कांगड़ा (Kangra) में 89, ऊना में 73, मंडी में 53, शिमला में 40, सिरमौर में 26, सोलन में 24, बिलासपुर जिला में 22, कुल्लू 14, किन्नौर में 7 और चंबा में 5 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह से हिमाचल (Himachal) के शिमला में 10,450, मंडी में 10,255, कांगड़ा में 8,339, सोलन में 6,762, कुल्लू में 4,437, सिरमौर में 3,480, हमीरपुर में 3,044, ऊना में 2,981, चंबा में 2,970, बिलासपुर में 2,944, किन्नौर में 1,376 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group