-
Advertisement
हिमाचल में #Corona के 252 मामले, अधिकतर पेंडिंग सैंपल से-आज 5 की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का कहर जारी है। आज अब तक कोरोना के 252 मामले सामने आए हैं। इसमें मंडी में 83, शिमला में 74, कुल्लू में 57, सोलन में 33, कांगड़ा में तीन व लाहुल स्पीति में दो मामले आए हैं। वहीं, 136 कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। शिमला के 47, लाहुल स्पीति के 41, चंबा (Chamba) के 23, बिलासपुर के 14, सिरमौर के 6, ऊना (Una) के तीन व किन्नौर के दो ठीक हुए हैं। आज पांच कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला में तीन व कुल्लू (Kullu) में दो ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 25064 पहुंच गया है। अभी 4309 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 20361 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 370 है।
यह भी पढ़ें: #HP Corona Breaking: आज टूटा रिकॉर्ड, पांच सौ से ज्यादा मामले- एक्टिव केस चार हजार पार
हिमाचल में अब तक 3547 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 10 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 3535 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से दो पॉजिटिव मामले हैं। पिछले कल के 2421 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: #Mandi जिला के TCV स्कूल में कोरोना संक्रमित सभी छात्र राज्य के बाहर से आए
कांगड़ा जिला का फतेहपुर थाना आगामी आदेशों तक बंद
फतेहपुर। गत दिवस आई रिपोर्ट में थाना फतेहपुर के पांच जवानों के पॉजिटिव आने के कारण थाना फतेहपुर को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जानकारी देते डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पांच लोगों के करोना पॉजिटिव होने के चलते थाने को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। थाना का सारा कार्य थाना ज्वाली से देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि थाने को एक बार सैनिटाइज कर दिया है। एक-दो दिन बाद फिर से थाने को सैनिटाइज किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…