-
Advertisement
कोरोना की ऊंची छलांग-माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा, संक्रमण के आंकड़े बढ़ने की आशंका
कोरोना ने अबकी मर्तबा ऊंची छलांग लगाई है, यानी संक्रमण माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को छू आया है। इससे संक्रमण के आंकड़े बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। ये सब उस वक्त हुआ है जब नॉर्वे के पर्वतारोही अर्लेंड नेस (Mountaineer Arland Ness) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके चलते नेपाल में पर्वतारोहियों के आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नेपाल ने ज्यादा पर्वतारोहियों को आकर्षित करने के लिए क्वारंटाइन नियमों में ढील दी हुई थी।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से 25 मरे, कोविड अस्पताल में आग से 13 की मौत-3.32 लाख नए मरीज
खैर, नॉर्वे के पर्वतारोही अर्लेंड नेस को हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया है। इस वक्त उनका नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अर्लेंड नेस का इंटरव्यू करने वाले नॉर्वेजियन ब्रॉडकास्टर ने कहा था कि उनके एक साथी शेरपा भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि मैं उम्मीद कर सकता हूं कि उंचाई पर कोई और संक्रमित नहीं होगा। उधर, काठमांडू के एक अस्पताल ने एवरेस्ट से मरीजों के आने की पुष्टि की है।
इधर, नेपाल पर्यटन विभाग की एक प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी पर्वतारोही में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रवक्ता का कहना है कि बीती 15 अप्रैल को एक व्यक्ति को निकाला गया था, हमें ये जानकारी दी गई कि वह निमोनिया से जूझ रहा है और आइसोलेशन में उसका इलाज हो रहा है। नेपाल ने इस साल माउंट एवरेस्ट जाने के लिए 377 परमिट जारी किए हैं।