- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खौफ भारत में बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। संक्रमित लोगों की संख्या 172 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं यानी अभी एक्टिव केस 153 हैं। इसी बीच दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल में एक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीज ने खुदकुशी कर ली। मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय चरणजीत को बुधवार रात 9 बजे ही सफदरजंग अस्पताल में लाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। उसे सिरदर्द की शिकायत के बाद ही कोरोना संदिग्ध मानते हुए एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग भेजा गया था।
- Advertisement -