-
Advertisement
हरियाणा में Corona केस बढ़कर हुए 119, अब तक किन-किन ज़िले में कितने मामले सामने आए?
चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 23 नए केस दर्ज हुए जिसके बाद इसके मामलों की संख्या 119 हो गई है। बकौल विभाग, पलवल में कोरोना संक्रमण के 26, गुरुग्राम में 18, नूह में 16, करनाल में 5, पानीपत में 4, अंबाला-सिरसा में 3-3, पंचकूला-भिवानी में 2-2, चरखीदादरी-हिसार-कैथल-रोहतक-सोनीपत में 1-1 मामला सामने आया है। वहीँ फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘Coronavirus के खिलाफ जंग को हम एक साथ ही जीत सकते हैं, भूल जाएं धर्म-जाति’
सूबे के स्वस्थ्य विभाग द्वारा इस विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के अबतक कुल 119 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 15 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। वहीँ सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक कुल 2 लोगों की मौत हुई है। एक मौत अम्बाला और एक मौत PGI चंडीगढ़ में हुई। विभाग द्वारा इस मसले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग विदेश या तो फिर देश के अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों में 6 श्रीलंका के और 1 नेपाल, 1 थाईलैंड, 1 इंडोनेशिया और 1 साउथअफ्रीका के नागरिक है। वहीँ प्रदेश में संक्रमित पाए गए अन्य 45 मरीज देश के ही अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं।